#AmulMilk #Milk #PlasticinMilk
हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में हमे खाना नाश्ता दूध चाय निश्चिर रूप से चाहिए और हर कोई चाहता है की दो टाइम का खाना हमे शुद्ध मिले उसमे किसी प्रकार की कोई मिलावट न हो वैसे आज की जनरेशन में देखा जाए तो कोई भी खाना हो शुद्ध नहीं मिलता लेकिन जब हमे पता चल जाए की आपके उस खाने में या दूध में मिलावट है तो आप लोग ज़रूर जागरूक होंगे और उस चीज़ का उपयोग अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी नहीं करेंगे ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए है जिसे आप देखेंगे तो दोबारा हमे उम्मीद है की उपयोग नहीं करेंगे बता दें हर सुबह उठते ही हमे चाय दूध चाइये लेकिन क्या आप लोगों को पता है उसी दूध में आपके मिलावट है और मिलावट भी व्होटी नहीं एक प्लास्टिक जिस प्लास्टिक को हम बेन करने की मांग कर रहे वहीँ प्लास्टिक से बना दूध हमारे घर में उपयोग किया जा रहा है ..